सॉफ्ट बॉल
SOFT BALL
History of Soft Ball
SOFT BALL-एक पुरानी कहानी के अनुसार बेसबाल का आविष्कार सन् 1883 में कूपरसटाउन (Cooperstown) में हुआ। इस खेल के पहले खिलाड़ी एक सैनिक स्कूल में कैडेट (Cadets) थे। इस खेल का आयोजन एवरान डेबल डे (Abron double day) ने किया जो उसी स्कूल में शिक्षक (Instructor) था और जो बाद में अमरीकी सेना में "जनरल " के पद पर पहुँच गया। सन् 1845 में पहली टीम खेली जिस में नियम लगभग आज जैसे थे और इस खेल का आयोजन एलक्सॉण्डा कोर्टराईट दी लायनीयर (Alexander Cartwright the clioneer) ने किया था। अगले 10 वर्षों में यह खेल गहन विकसित हुआ तथा न्यूयार्क बेसबाल (New York Baseball) के नाम से जाना गया ताकि उसे "सॉफ्ट बाल" (SOFT BALL) से पृथक समझा जाए जो उस समय मैसा चेसेटस (Massa Chessetts) में बहुत लोकप्रिय था। सन् 1868 तक खेल अच्छी प्रकार स्थापित हो चुका था तब 25 टीमों सहित नेशनल बेसबाल प्लेयर एसोसिएशन (National Baschell Association) की नींव रखी गई। काफी उतार-चढ़ाव के बावजूद यह पर्याप्त लोकप्रिय रहा। सन् 1920 तथा 1930 में दौरान बेसबाल के खेल में कीर्तिमान स्थापित करने वाले जाजं रूथ (George Ruth) जैसे खिलाड़ियों का उदय हुआ सबसे अधिक प्रसिद्ध खिलाड़ी हुआ है, उसने एक प्रक्षेपक (Pitcher) के रूप में खेल शुरू किया किन्तु वह इतना बैटर था कि वह तुरन्त एक उत्तम आक्रामक खिलाड़ी बन गया। रूस ने बेसवाल के पुराने तरीकों को एक नया आयाम दिया था। "होमरन" (Home Run) में विशेष प्रयत्ल किए जिसने भारी जनसमूह को आकर्षित किया।
सॉफ्ट बॉल के नियम
(SOFT BALL RULES)
1. सॉफ्ट बॉल डायमण्ड की गृह रेखा 60 फुट होती है।
2. गृह रेखा में पुरुषों के लिए प्रक्षेपण का फासला 46 फुट और महिलाओं के लिए 40 फुट होता है।
3. सॉफ्ट बॉल बैट की लम्बाई 34 इंच होती है और इसके सबसे बड़े भाग का व्यास 24 इंच होता है।
4. सॉफ्ट बॉल में सुरक्षा गृह की अधिकतम लम्बाई 10 इंच होती है।
5. सॉफ्ट बॉल का अधिकतम व्यास 12¼ इंच और न्यूनतम व्यास 11¼ इंच होना चाहिए।
6. सॉफ्ट बॉल में प्रक्षेपण पट्टी की लम्बाई व चौड़ाई 24 इंच x 6 इंच होती है।
सॉफ्ट बॉल के साधारण नियम
SOFT BALL GENERAL RULES
बैटिंग क्रम (Order of Batting) अम्पायर को दिए गए बैटिंग क्रम का पूरे खेल के दौरान पालन किया जाना चाहिए। यादि बैटिंग निश्चित क्रम के अनुसार नहीं हो रही तथा इस त्रुटि का पता, गलत बैटर की पारी समाप्त होने तथा अगले बैटर के आने से पहले लगता है तो वह खिलाड़ी जिसे वास्तव में खेलना था आऊट माना जाएगा, बनाए गए रन समाप्त (Cancel) समझे जाएंगे तथा गृह धावक पुनः बैटर बाक्स में उसी स्थिति में लौट जाएंगे। जहां वे गलत बैटर के आने से
पहले थे। यदि इस त्रुटि का पता तब लगता है जब गलत बैटर बैट पर है तो सही बैटर गलत बैटर का स्थान ले सकता है। गलत बैटर द्वारा बनाए गए रन स्ट्राइकों की संख्या की गई, बालों की संख्या बेसों की संख्या आदि सही बैटर के खाते में डाल दी जाएंगी तथा खेल को सही मान कर जारी रखा जाएगा। बैटर के अपनी पारी समाप्त करने से पहले यदि तीसरा खिलाड़ी आऊट हो जाता है, तो अगली पारी में वह पहला बैटर बनेगा।
साधारण नियम
(General Rules)
पारी में प्रथम या अंतिम बैट करने का चयन टॉस (Toss) द्वारा किया जाएगा, विनियमित खेल में पांच पारियां होंगी।
1. जब कोई बैटर बेस रनर बन जाता है तो वह बैटर का काम पूरा कर सकता है।
2. उचित हिट बाल से अभिप्राय यह है कि गेंद होम के पहले बेस या होम के तीसरे बेस के बीच में जमीन पर आकर रुकती है।
3. गलत (Faul) हिट बॉल वह है जब वह होम केहले बेस या होम के तीसरे बेस के मध्य गलत स्थान पर गिरती है।
4. निम्नलिखित दशाओं में बैटर आऊट माना जाएगा :
(1) यदि दूसरी हिट लगाएं और खेलने वाला गेंद को भूमि पर गिरने से पहले ही पकड़ ले।
(ii) यदि दूसरी हिट के बाद गेंद रोकने में फाऊल हो जाए।
(iii) यदि उनको तीन स्ट्राइक लग जाते हैं, तो उसके तत्काल पीछे।
(iv) हिट के तुरन्त बाद यदि बैटर के पहले बेस के छूटने से पहले बेस मैन (Base Man) के हाथ आ जाए।
5. बेस रनर को प्रत्येक नियमानुसार क्रमपूर्वक छूने चाहिए अर्थात् पहली, दूसरी, तीसरी और होम बेस अपने से पहले
बेस रनर से पहले किसी भी बेस रनर का रन नहीं गिना जाएगा। यदि इस पारी में ऐसा पहले का बेस रनर हो जो आऊट न हुआ हो।
6. यदि कोई रनर बेस के मध्य दौड़ता हुआ आऊट कर दिया और पीछे वाला दूसरा रनर उसी बेस पर आ जाए जिसको पहले रनर ने छोड़ दिया हो।
7. ठीक गेंद हिट करने के बाद बैटर बेस रनर बन जाता है।
8. बेस रनर को आऊट न होने का दण्ड मिलने की संभावना से एक बेस आगे बढ़ने का अधिकार मिलेगा। परन्तु नीचे लिखी दशाओं में उसको एक से अधिक बेस आगे बढ़ने का अधिकार होगा।
(1) यदि बैटर चार गेंदों के मध्य बेस रनर बनता है।
(ii) उसकी फैंकी हुई गेंद लग जाती है।
9. बेस रनर निम्नलिखित अवस्थाओं में आऊट माना जाएगा
(क) जब गेंद को पकड़ने वाला फोल्डर सही तरीके से हिट की गई गेंद को भूमि या फील्ड के अतिरिक्त किया
अन्य चीज को हुए बिना पकड़ ले।
1. यदि बैट करने वाला दूसरा दल चार पारियों में अथवा पांचवीं पारी के अन्त में तीसरे आऊट से पूर्व अधिक न
बना ले तो पांचों पारियां खेलने की आवश्यकता नहीं है।
2. खेल में यदि पांचवीं पारियों के बाद ग्रन्धि (Tie) हो जाए तो अतिरिक्त पारियों द्वारा खेल जब तक जारी रहेगा
तब तक पूरी पारी के बाद प्रथम दल अधिक रन न बना ले या बैट करने वाला दूसरा दल पारी के अपने अर्दक में टीमों आऊट से पहले अधिक रन न बना ले।
3. निर्णायक द्वारा घोषित पारी नियमानुसार मानी जाएगी यदि तीन या अधिक पूरी पारियां खेली जा चुकी हैं या पैर
करने वाला दल पहले दल द्वारा तीन या अधिक पारियों में बनाए गए रनों से अधिक रन बना चुका है।
4. यदि तीन अधिक पूर्ण पारियों के पश्चात् घोषित बाली हो तो फलांकन (Score) समान होने पर नियमित र
बैट करने वाले दूसरे दल द्वारा पहले दल की अपूर्ण पारी के बराबर अंक बना लेने पर विनियमित ग्रन्थि (Tie) पोषित की जाएगी।
5. प्रक्षेपक (गेंद फेंकने वाला) बैटर को गेंद देने की क्रिया एक पग से अधिक नहीं लेगा। यह पग बैटर की ओर
होना चाहिए और पग गेंद फेंकने के साथ ही लिया जाना चाहिए।
6. प्रक्षेपक अपनी इच्छानुसार गेंद फेंकने का कोई भी ढंग (Wind up) अपना सकता परन्तु शर्त यह है कि बेटा
को गेंद फेंकने की अन्तिम स्थिति (Position) में प्रेक्षपक के हाथ नितम्बों (कूल्हों) के नीचे होंगे तथा कलाई कोहनी
से दूर नहीं होगी।
7. प्रक्षेपण के समय कैचर को कैचर-बाक्स में रहना चाहिए।
8. यदि फेंकी गई गेंद पर हिट न लगे और गेंद उसके किसी अंग को छू जाए तो अम्पायर एक स्ट्राइक देगा।
9. गलत ढंग से फेंकी गई हर एक गेंद के लिए अम्पायर एक "बाल" घोषित करेगा।
10. पहली पारी के बाद प्रत्येक इनिंग में सबसे पहले वह बैटर खेलेगा जिसका नाम इससे पहले वाली पारी
(Innings) में खेलने वाले अन्तिम खिलाड़ी के बाद होगा, जब किसी पारी में तीसरा आऊट इसलिए हुआ है कि गेंद
के फेंके जाने पर बेस रनर (Base Runner) ने बहुत जल्दी अपना बेस छोड़ दिया हो तो बैटर को आऊट नहीं किया जा सकता, न ही वह बैस रनर बनेगा, इसलिए अगली पारी में भी वही पहला बैटर, बैटर बनेगा।
(ख) यदि सही हिट के बाद गेंद हाथ में पकड़े हुए फ़ील्डर बेस रनर को यह बेस छुटने से पहले छू ले।
(ग) यदि तीसरी स्ट्राइक को फील्डर भूमि को छूने से पहले नियम अनुसार पकड़ ले।
(घ) यदि वह बैट से छूट गई गेंद को रोकने आदि के बल में लगे फील्डर के साथ टकराने से अपने आप को बचा
सके या वह किसी भी तरह फील्डर के गेंद आदि रोकने में विघ्न डाले या फेंकी गई गेंद को जानबूझ कर छोड़ दे।
(ङ) गेंद फेंकने वाला गेंद फेंकने की हालत में ही रहे और उसके नियमानुसार गेंद फेंकने तक बेस छोड़ दे।
खिलाड़ी बदलते समय याद रखने योग्य नियम
Soft ball-The Rules which must he remembered in case Substitution of Players
सॉफ्ट बाल के शेष सभी खिलाड़ी किसी भी समय, खेल से बाहर निकाले जा सकते हैं सिवाए प्रक्षेपक (Pitcher) के जिस का नाम घोषित हो चुका हो या जो प्रक्षेपक पट्टी (Pitcher Plate) के स्थान ग्रहण कर चुका है। वह तब तक प्रक्षेपण करेगा जब तक उसके सामने वाला बैटर अपनी पारी पूरी न कर ले या उसका पक्ष निवृत्त न हो चुके।
सॉफ्ट बॉल का पतंग
Soft Ball Patang
1. सॉफ्ट बॉल के मैदान को कहते हैं- सॉफ्ट बॉल पतंग
2. पतंग की गृह- 60 (20 मीटर)
3. तीन फुट रेखा गृह रेखा के समान्तर- 3'
4. बैट बॉक्स- 3°x71.x2.30 मी०
कैचर बॉक्स- 10x8.5", 9.15x7.45 मीटर
5. सुरक्षा गृह की लम्बाई- 10" 25 सें. मी०
6.बाल का व्यास- 11¼ to 12¼
7. बैट की लम्बाई- 34''
8. बैट के बड़े भाग का व्यास- 2½''
बैट (Soft ball Bat) यह ठोस लकड़ी का तथा गोलाकार होगा। बैट की लम्बाई 34 इंच तथा सबसे बड़े भाग का व्यास इंच से अधिक न होगा। इसकी सुरक्षा मुठ्ठ कार्क या किसी संश्लिष्ट पदार्थ की होगी। यह सुरक्षा मुहू 10 इंच से
अधिक न होगी तथा बैट के छोटे-छोटे से 15 इंच से अधिक आगे को नहीं निकलेगी।
सॉफ्ट बाल (Soft Ball)-प्रामाणिक सॉफ्ट बाल चपटे धरातल वाली या टांके छिपे हुए चिकनी ऊन वाली होगी।
12 इंच से अधिक तथा ।। ॥ इंच से कम न होगा। इसका भार 6 में आँस से अधिक या 6 औंस से कम न होगा।
गृह पट्टी (Home Plate)-गृह पट्टा रबड़ या किसी अन्य उपयुक्त पदार्थ की बनाई जाएगी। यह पचान आकार बाली 17 इंच चौड़ी किनारे के पास प्रक्षेपक स्थल के सामने की ओर होगी। इसकी साइडें बेटर बॉक्स में
की रेखाओं के समानान्तर तथा 8½इंच लम्बी होंगी। पकड़ने वालों के सामने वाली साइडें 12 इंच लम्बी होंगी।
प्रक्षेपण पट्टी (Pitcher Plate)-लकड़ी या रबड़ की प्रक्षेपण पट्टी 24 इंच लम्बी तथा 6 इंच चौड़ी होती
पट्टी का पूरी धरातल भूमि से होगा तथा पट्टी की अग्र रेखा गृह पट्टी के बाहरी कोण से महिलाओं के लिए 47
तथा पुरुषों के लिए 46 फुट होगी। दस्ताने, जूते आदि समान (Gloves, Boots, etc.)-कोई भी खिलाड़ी दस्ताने पहन सकता है, किरमिच या चमड़े का जूता प्रामाणिक समझा जाएगा। जूतों का तला चिकना, नर्म या सख्त रबड़ के पंच्चर वाला होना चाहिए। पकड़ने कर
मास्क पहन सकता है।
बैटिड गेंद (Batted Ball) -वह गेंद जो बैट पर टकराती है तथा सही या ग़लत सीमा में गिरती है।
अवरुद्ध बाल (Blocked Ball)-यह वह गेंद है जो बैट की गई या फँकी गई है, जिसे एक ऐसा व्यक्ति पक्रा
लेता है, छू लेता है या रोक लेता है जो न तो खेल रहा है, न अधिकृत व्यक्ति है और न ही वह अधिकृत खेल क्षेत्र
में है।
बण्ट (Bunt)—यह वह गेंद है जो क्षेत्र के अन्दर धीरे से रोकी गई है। यदि वह दूसरे स्ट्राइकर के बाद ऐसा करता
है तो वह आऊट माना जाता है।
पकड़ या कैच (Catch)—यह विधिवत् पकड़ी गेंद है जिसे रक्षक हाथों या दस्तानों से पकड़ लेता है। यदि गेंद
रक्षक की बाहों में अटक कर रह जाए अथवा उसके शरीर या कपड़ों से उलझ कर नीचे न गिरे तो पकड़ जब तक पूर्ण नहीं होगी तब तक रक्षक उसे हाथों या दस्तानों से पकड़ न ले।
खिलाड़ी तथा स्थानापन्न (Players and Substitutes)
एक टीम में नौ (9) खिलाड़ी होंगे। इनका पद निम्न
प्रकार होगाप्रक्षेपण, कैचर, प्रथम गृह-रक्षक, दूसरा और तीसरा गृह-रक्षक, निकट रक्षक, बायां रक्षक, केन्द्र रक्षक, दायां रक्षक। खिलाड़ी अधिकारी खेल में उसी समय माना जाएगा जब उसका नाम फलांकन-पत्र (Score Card) में प्रविष्ट कर दिया जाएगा। उसके बैटर-कास में जिसका नाम अंकित होगा, यह किसी भी खिलाड़ी को स्थानापन्न कर सकता है। स्थानापन्न खेल में निम्नलिखित रूप माने जाएंग
(1) बैटर-जब वह बैटर-बॉक्स में अपना स्थान ग्रहण कर लें।
(2) रक्षक-जब वह रक्षक के स्थान पर स्थानापन्न हो जाए।
(3) धावक-जब स्थानापन्न उसके गृह में प्रवेश कर
(4) प्रक्षेपक-जब वह प्रक्षेपक पट्टी में अपना स्थान ग्रहण कर
खेल के सम्बन्ध में (About Soft ball Play)-सॉफ्ट बाल खेल दो टीमों के बीच होता है। एक खेलती और दूसरी खिलाती है। खिलाने वाले के पक्ष में गेंद फैंकने वाला मैदान के सिरे से बल्लेबाज की ओर गेंद फेंकता है। बैटर उसको अदृष्ट क्षेत्र के अन्दर जितनी दूर भी हो सके, हिट करके फैंकता है। उसके बाद पड़ाव के चारों ओर भागता है। प्रक्षेपक अंडर हैंड गेंद फेंकता है। यदि बेटर बिना आऊट हुए पहले, दूसरे और तीसरे पड़ाव को छूकर दौड़ाता हुआ मूल पड़ाव (होमबेस) पर वापस आ जाए, तो उसको एक रन (Run) मिलता है। उसके बाद उसकी टीम के दूसरे सदस्य बारीबारी से आते हैं। तीन खिलाड़ी के आऊट हो जाने पर खिलाने वाला पक्ष खेलता है, इस प्रकार खेल पांच इंग्निज्ञ तक चलता है। गेंद फेंकते समय गेंद शरीर के सामने रखा जाता है और दोनों ठीक ढंग से भूमि पर लम्बे रहते हैं। साथ ही पैरों को Wind up या Back Swing के आरम्भ होने पर गेंद से एक हाथ हटाने से पहले कम से कम सैकिंड तक गेंद प्रक्षेपण पट्टी (Pitcher Plate) के साथ लगे रहना चाहिए। गेंद के जाने की दिशा की रेखा के समानान्तर ही भुजा धुमानी चाहिए। बैटर को बैट सिर से पकड़ कर दाएं कन्धे के पीछे की ओर खींच कर नीचे रखना चाहिए। भुजा शरीर से ऊपर
रहे और कुहनी कन्धों जितनी ऊंची रखी जाए। हिट लगाते समय बैटर को बैट आगे को घुमाना चाहिए और हिट के बाद उसको पहली दिशा में ले जाना चाहिए।
महत्त्वपूर्ण टूर्नामेंट्स
Important Tournaments Of Soft ball
1. ओलिम्पिक सॉफ्ट बॉल चैम्पियनशिप
2. एशियन सॉफ्ट बॉल चैम्पियनशिप
3. नैशनल सॉफ्ट बॉल चैम्पियनशिप
4. आल इंडिया सॉफ्ट बॉल इंटरयूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप
उचित स्पोर्ट्स गिअर्स और उसका महत्त्व
(Proper Sports Gears and their Importance)
स्पोर्ट्स गिअर्स खेल उपकरण और स्पोर्ट्स, यूनिफार्म आदि। सॉफ्ट बॉल के खेल में विभिन्न स्पोर्ट्स गिअर्स जैसे:बॉल, बैट, सॉफ्ट बॉल, थाई गार्ड, ऐबडोमिनल गार्ड, आर्म पैड्स, लैग प्रोटेक्टर, यूनिफार्म, सॉफ्ट बॉल कीपिंग के दस्ताने आदि का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए यॉल का भार 6¾ औंस से अधिक या 6 औंस से कम न होगा। बाल का व्यास 12¼ इंच और कम व्यास 11¼ इंच होना चाहिए। यह स्पोर्ट्स गिअर्स खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर यह उपकरण उचित न हो तो मैच में खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना असम्भव हो सकता है। इसके साथ-साथ उचित सुरक्षात्मक उपकरण भी खेल चोटों के साथ बचाव करने में महत्त्वपूर्ण होते हैं।
सॉफ्ट बॉल के मूल कौशल
Fundamental skill of Soft ball
बैटिंग (Batting)
1. ग्रिप (Grip) बाल को पकड़ना
2. स्टांस (Stance)
3. स्ट्रोक (Stroke)
4. बल्ला उठाना (Bat Lift)
रक्षात्मक बैटिंग करना (Defence Batting)
1. स्ट्रोक्स (Strokes)
2. हुक (Hook)
3. पुल (Pull)
4. स्वीप (Sweep)
बालिंग (Bowling)
गेंद की पकड़ (Grip)
बॉलिंग के प्रकार (Types of Bowling)
1. फुल टॉस (Full Toss)|
2. गुड लैंथ (Good Length)
क्षेत्ररक्षण (Fielding)
1. कैच (Catch)
2. गेंद रोकना (Stopping the Ball)
3. गेंद वापिस फेंकना (Throwing the Ball back)
4.पिच कीपिंग (Pitch Keeping)
गृह दल (Home Team in soft ball)-यह वह टीम है जिसके क्षेत्र में खेल हो रहा था या जिसने खेल क्षेत्रको व्यवस्था की हो।
गेंद की अवैध पकड़ (Illegally Caught Ball)—गेंद की अवैध पकड़ तब होगी, जब कोई रक्षक प्रक्षेपित का
बैट की हुई गेंद उस समय अपनी टोपी, दस्तानों या कपड़ों के किसी भाग से पकड़ ले जिस समय वह अपने मान्य स्था से हटी हुई हो।
उछाल में (In hight of Soft ball)' उछाल में' से तात्पर्य किसी भी बैट की हुई प्रक्षेपित या संक्रमित गेंद से है जिस नै रक्षा के अतिरिक्त भूमि या अन्य वस्तु को स्पर्श न किया हो।
संकट में (In Teopardy Of Soft ball)—यह शब्द संकेत करता है कि गेंद खेल में है किन्तु आक्रमण खिलाड़ी आऊट का दिया गया।
क्षेत्र में (In Field Of Soft ball) यह वह भाग है जो बेस रेखाओं से बने 'डायमण्ड' में आता है।
वैध स्पर्श (Legal Touch Of Soft ball) वैध स्पर्श तब होता है, जब कोई घातक, बैटर या गृह धावक को गृह नहीं छू रहा, का गेंद द्वारा स्पर्श हो जाए जबकि रक्षक गेंद को दृढ़तापूर्वक थामे हैं यदि धावक को स्पर्श करती हुई गेंद को रक्षक द्वारा गिरा दिया जाए तो वह दृढ़तापूर्वक पकड़ी हुई ही मानी जाएगी जब तक कि धावक रक्षक के हाथ से जानबूझ कर (गेंद के साथ) न टकरा जाए।
गेंद की वैध पकड़ें (Legally Caught Ball) गेंद की वैध पकड़ तब होती है जब कोई रक्षक बैट की हुई य.
संक्रमित गेंद को पकड़ ले परन्तु यह पकड़ रक्षक की टोपी, जेब या कपड़ों के किसी भाग से छूती हुई नहीं होनी चाहिए।
रेखा पर अग्रसर (Line Drive in Soft Ball)—यह वह गेंद होती है जो क्रीड़ा क्षेत्र में तीव्रता से या सीधे बैट को जाए।
गेंद खेलो (Play Ball)--यह शब्द निर्णायक द्वारा खेल प्रारम्भ करने या जारी रखने के लिए प्रयुक्त होता है।
बैटर अप (Batter up in soft ball)—यह शब्द अम्पायर द्वारा किसी बाहर की बैटर बॉक्स में प्रवेश करने के संकेत के रूप में प्रयोग किया जाता है।
तीन प्रक्षेपण (Wild Pitch) यह बहुत ऊंची या बहुत नीची तथा तेज़ फैंकी हुई गेंद होती है जोकि कैचर सामान्य चेष्टा द्वारा इसे रोक सकता।
अवरुद्ध गेंद (Obstructed) यह वह बैट की हुई या संक्रमित गेंद है जो बाड़, स्तम्भ, वृक्ष या गृह रेखा से 25
फुट के अन्दर स्थित किसी वस्तु पर प्रहार करती है।
अवरोध (Obstruction Of Soft ball) —यह किसी खिलाड़ी की जो गेंद नहीं लिए है वह क्रिया है तथा गृह धावक के सही मार्ग में बाधा उत्पन्न कर रहा है।
बैटिंग क्रम (Batting Order)-बैटिंग क्रम आक्रमण खिलाड़ियों का अधिकृत सूचीक्रम है जिसके अनुसार दल
के सदस्य बैट करने जाएंगे, अम्पायर को दिए गए बैटिंग का पूरे खेल के दौरान पालन किया जाना चाहिए। यदि बैटिंगnक्रम के अनुसार नहीं हो रही तथा ग़लत बैटर पारी समाप्त होने पर तथा अगले बैटर के आने से पहले इस त्रुटि का पता लगता है, तब जिस खिलाड़ी ने वास्तव में बैटिंग करनी थी वह आऊट माना जाएगा और बनाये गए रन समाप्त समझे जाएंगे तथा गृह धावक अपने बैटर बॉक्स में उसी स्थान पर वापस चले जाएंगे जहां वे ग़लत बैटर के आने से पहले थे।
हस्तक्षेप (Interference)—यह रक्षक खिलाड़ी को वह प्रक्रिया है जो बैटर को प्रक्षेपित गेंद पर प्रहार करने में
बाधा या अवरोध उत्पन्न करती है अथवा यह आक्रामक खिलाड़ी की वह प्रक्रिया है जो रक्षक खिलाड़ी के खेलने में मार्ग में बाधा, अवरोध या भ्रम उत्पन्न करने के लिए की जाती है।
पारी (Inning)—यह खेल का वह भाग है जिसके अन्दर दल क्रमानुसार आक्रमण और क्षेत्र रक्षण करते हैं।
बाह्य क्षेत्र (Out Field) यह क्षेत्र का वह भाग है जो गृह-रेखाओं निर्मित 'डायमण्ड के बाहर तथा प्रथम एवं
तृतीय गृह के पार अमान्य रेखाओं और मैदान की सीमा के अन्दर है।'
th, td {
padding-top: 10px;
padding-bottom: 20px;
padding-left: 30px;
padding-right: 40px;
}
Sign up here with your email
1 $type={blogger}:
Write $type={blogger}Good sir always I wait for your articles
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon