Today CM Arrived In Sangrur And Faced Anger Of Unemployed Youth

Today CM Arrived In Sangrur And Faced Anger Of Unemployed Youth






3704 अध्यापक यूनियन पंजाब की अगुआई में अध्यापकों ने तबादले संबंधी अप्लाई करवाने संबंधी व परखकाल कम करने की मांग को लेकर वीरवार को कड़कती गर्मी के बीच मुख्यमंत्री आवास के समक्ष संगरूर-पटियाला बाईपास रोड पर चक्का जाम किया। इससे पहले मिल्क प्लांट में जमा हुए अध्यापक विशाल काफिले के रूप में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के आवास तक पहुंचे, जहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक लिया तथा जल्द ही मुख्यमंत्री से बैठक का समय देने का भरोसा दिलाया। घंटा भर धरना लगाने के बाद भी बैठक का समय तय न करवाने पर अध्यापकों ने रोड पर धरना लगाकर आवाजाही ठप कर दी। इस उपरांत प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ओएसडी मुख्यमंत्री पंजाब से बातचीत करके 28 जून को पैनल बैठक तय करवाई, जिसके बाद अध्यापकों ने धरना समाप्त करवाया। 





धरने के दौरान प्रांतीय प्रधान हरजिदर सिंह, सीनियर उपप्रधान नरिदर कौर मोगा, जूनियर उपप्रधान बलवंत सिंह फिरोजपुर ने कहा कि अध्यापक अपने घर से ढाई-तीन सौ किलोमीटर दूर ड्यूटी कर रहे हैं। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मास्टर काडर की 4161 पोस्टों संबंधी नया विज्ञापन जारी हुआ है। इसके तहत बार्डर काडर हटाकर पूरे पंजाब के जिलों के लिए भर्ती हो रही है। ऐसे में बार्डर एरिया में तैनात 3704 यूनियन अध्यापक भी तबादला नहीं करवा सकेंगे। मौजूदा सेशन में तबादले करवाने के लिए जो पोर्टल खोला गया है, उसमें उन्हें मौका नहीं दिया गया। उन्होंने छह जिलों के बार्डर पर तैनात 3582 अध्यापकों की तरह 3704 अध्यापकों को भी परखकाल के समय या मौजूदा तैनाती पर तीन वर्ष के ठहराव के बाद तबादले संबंधी अप्लाई करने का मौका देने, तुरंत विभागीय पत्र जारी करने, 3704 भर्ती के तहत तबादले से वंचित हिदी, सामाजिक शिक्षा व पंजाबी विषय से संबंधित अध्यापकों को तबादले का मौका देने, 3704 मास्टर केडर की भर्ती पर पंजाब पे स्केल लागू करने, परखकाल के दौरान बनता पूरा वेतन अदा करने, 2004 के बाद भर्ती किए कर्मचारियों की बंद की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। इस मौके पर अमनप्रीत कौर संगरूर, पुष्पा रानी तलवंडी साबो, रणवीर कौर मलोट, मनजीत कौर चीमा व मनाली जलालाबाद आदि उपस्थित थे।  

th, td { padding-top: 10px; padding-bottom: 20px; padding-left: 30px; padding-right: 40px; }
Previous
Next Post »

1 $type={blogger}:

Write $type={blogger}
Anonymous
AUTHOR
June 16, 2022 at 6:10 PM delete

Bund maro pencho

Reply
avatar

Click And Feel Like Free